Home > Archived > यूसए ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का किया आग्रह

यूसए ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का किया आग्रह

यूसए ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का किया आग्रह
X

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के खिलाफ मतदान कराने और उसके खिलाफ कड़े प्रतिबंधों को लगाए जाने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने कल कहा कि वह सोमवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान का आग्रह करता है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका इस बात का पक्षधर है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ तेल प्रतिबंधों के अलावा कपड़ों के निर्यात, उत्तर कोरियाई नागरिकों को विदेशों में रोजगार संबंधी प्रतिबंध लगाए जाएं और उसके नेता किम जोंग उन के विदेशी खाते फ्रीज करने तथा उसके खिलाफ विदेशी यात्रा रोक लगाई जाए।

Updated : 9 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top