Home > Archived > बीपी फूड संचालकों पर कार्रवाई के लिए व्यापारी मुख्यमंत्री से मिले

बीपी फूड संचालकों पर कार्रवाई के लिए व्यापारी मुख्यमंत्री से मिले

एक और एफआईआर दर्ज
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। मालनपुर सहित प्रदेश के पांच स्थानों पर पैक बंद आटे की फैक्ट्री संचालित करने वाले बीपी फूड के संचालकों के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विदिशा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर कहा कि सांची के आटा फैैक्ट्री संचालक उनका करोड़ों रुपए लेकर फरार है। उन्हें शीघ्र पकड़कर पैसा वापस दिलाया जाए। उल्लेखनीय है कि बंसल परिवार व्यापारियों का करोड़ों रुपया डकारकर लापता है। इनके खिलाफ विदिशा कोतवाली थाने में वहां के गेहूं कारोबारी सत्यप्रकाश अग्रवाल ने 2.89 करोड़ रुपए डकारने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रेम प्रकाश बंसल, रवि बंसल और रेखा बंसल को तलाशने विदिशा पुलिस ग्वालियर आई थी लेकिन वे लोग यहां नहीं मिले। खबर मिली है कि विदिशा कोतवाली थाने में सिद्धार्थ फूड प्रॉडक्ट, अतुल इण्डस्ट्रीज, विनय कुमार-विशाल कुमार, संयम एक्सपोर्ट, कुमेडिया ब्रदर्स और पदम जैन एवं अशोक सिंघई ने 1 करोड़ 1 लाख 62 हजार रुपए का गेहूं लेकर पैसा न देने की रिपोर्ट बीपी फूड संचालकों के खिलाफ कराई है।

लेनदार व्यापारी करेंगे सम्मेलन
विदिशा में तमाम ऐसे व्यापारी हैं जिनके बीपी फूड ने गेहूं खरीदा लेकिन उसके पैसों का भुगतान नहीं किए जाने पर व्यापारी एकजुट होकर सम्मेलन करेंगे। हालांकि ग्वालियर और उसके आसपास के भी तमाम व्यापारियों का लाखों-करोड़ों रुपया रवि बंसल पर निकल रहा है लेकिन इनमें से किसी ने अभी तक आगे आकर पुलिस में आवेदन नहीं किया। सिर्फ अतुल अग्रवाल ने उनसे 25 लाख रुपए लिए जाने की शिकायत पुलिस से की है।

Updated : 5 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top