Home > Archived > अब शरद यादव खोजेंगे नरेन्द्र मोदी का विकल्प

अब शरद यादव खोजेंगे नरेन्द्र मोदी का विकल्प

अब शरद यादव खोजेंगे नरेन्द्र मोदी का विकल्प
X

नई दिल्ली/स्वदेश डिजिटल। जदयू के महासचिव (शरद गुट) अरुण श्रीवास्तव का दावा है कि देश भर की पार्टियां अब शरद यादव के साझा विरासत के बैनर तले जुड़ना चाहती हैं। अरुण श्रीवास्तव ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा, ‘हमारे नेता शरद यादव देश में बड़ी चुनौती को लेकर निकले हैं। वे साझा विरासत बचाने के लिए पूरे विपक्ष को एकत्रित कर जनता परिवार को एक करेंगे। जिसके तहत महागठबंधन का नया अध्याय शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही 2019 के लिए मोदी सरकार का मजबूत विकल्प तैयार किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि वर्तमान विपक्ष बेहद कमजोर हो गया है। इसलिए गैरभाजपा दलों को जोड़ने की जिम्मेदारी शरद यादव ने खुद अपने कंधों पर ली है। अगले तीन माह में देश भर में 40 बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि साझा विरासत सम्मेलन में कांग्रेस, सीपीआईएम, आरएलडी, सीपीआई, जेकेएनसी, तृणमूल कांग्रेस, जेवीएम, जेएमएम, एनसीपी, स्वाभिमानी पक्ष, आरजेडी व बीबीएम के प्रतिनिधि हिस्सा ले चुके हैं। पिछली बैठक 14 सितम्बर को जयपुर(राजस्थान) में बुलाई गई थी।

Updated : 18 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top