Home > Archived > बोफोर्स मामले की सुनवाई अक्टूबर में करेगा सुप्रीम कोर्ट

बोफोर्स मामले की सुनवाई अक्टूबर में करेगा सुप्रीम कोर्ट

बोफोर्स मामले की सुनवाई अक्टूबर में करेगा सुप्रीम कोर्ट
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बोफोर्स मामले की सुनवाई अक्टूबर में करेगा। आज वकील और बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि इस मामले में नये सबूत मिले हैं।

अजय अग्रवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पिछले 12 वर्ष से लंबित है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बोफोर्स तोप सौदे के मामले में हिंदुजा बंधुओं को सभी आरोपों से बरी कर दिया था।

सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं दी है। पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसे दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने की मंजूरी नहीं मिली थी। बोफोर्स मामले ने पूर्ववर्ती स्व. राजीव गांधी की सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया था। लेकिन अब तक इस मामले में कोई दोषी नहीं ठहराया जा सका है।

Updated : 1 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top