Home > Archived > साहब मुझ पर 10 साल का संपत्तिकर बकाया बताया है

साहब मुझ पर 10 साल का संपत्तिकर बकाया बताया है

साहब मुझ पर 10 साल का संपत्तिकर बकाया बताया है
X

-महापौर ने करसंग्राहक को लगाई फटकार

ग्वालियर। साहब मुझ पर पिछले 10 साल का संपत्तिकर बकाया दिखाया गया है। संपत्तिकर जमा कराने वालों ने मेरे 1141 वर्गफुट के मकान को 1500 वर्गफुट बता दिया है, जबकि मैंने 2017 तक का संपत्तिकर जमा किया है। यह गुहार गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित लोकमंत्रणा में फरियादी विष्णु कुमार ने महापौर विवेक शेजवलकर से लगाई। इस पर श्री शेजवलकर ने तुरंत करसंग्राहक महेश कुशवाह को आड़े हाथों लिया और पूछा यह क्या है। महापौर ने महेश कुशवाह को फटकार लगाते हुए समस्या को तुरंत दूर करने को कहा।

लोकमंत्रणा में नाथों का पुरा के निवासियों द्वारा पट्टे मिलने के बाद मकान व रोजगार न मिलने पर गुहार लगाई। महापौर को नोडल अधिकारी पवन सिंघल ने बताया कि इन सभी को आवास देने के लिए फार्म भरवाए जा चुके हैं और रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन दिलवाया जा रहा है। लोकमंत्रणा में वार्ड 22 बस्ती गोदम थाटीपुर के नागरिकों ने स्कूल को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने व पीएण्डटी कॉलोनी में नलकूप में फंसे पत्थर हटावने, वार्ड 20 स्थित आदर्श कॉलोनी में सड़क निर्माण कराने, वार्ड 30 स्थित गोविन्दपुरी में केरला कॉन्वेन्ट के पास खुले में शौच रोकने, वार्ड 25 स्थित बैजल कोठी मुरार के पास के निवासियों ने सीवर लाइन सफाई कराने की समस्या बताई। इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त आर.के. श्रीवास्तव, रिंकेश वैश्य, उपायुक्त के.के. गौर, एपीएस भदौरिया, सहायक आयुक्त शैलेश अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 1 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top