Home > Archived > अभावग्रस्त नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे काकाजी: भारत सिंह

अभावग्रस्त नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे काकाजी: भारत सिंह

अभावग्रस्त नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे काकाजी: भारत सिंह
X

स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर की 17वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 800 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर। पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर (काकाजी) हमेशा अभावग्रस्त नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे तथा उनकी हमेशा यही इच्छा रहती थी कोई व्यक्ति परेशान न रहे। इसलिए काकाजी की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हम सब की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्वांजलि है। उक्ताशय के विचार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को पूर्व महापौर स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर की स्मृति में ग्राम कुलैथ के शासकीय विद्याालय में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। शिविर में 800 से अधिक नागरिकों ने पानी में भीगते हुए भी पंहुचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर एवं स्व. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक नारायण शेजवलकर ने की। वक्ताओं ने स्व. श्री शेजवलकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि पूर्व सांसद एवं मेरे पूज्य पिताजी का कार्यक्षेत्र ग्वालियर एवं जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र रहे हैं, इसलिए प्रतिवर्ष जिले के किसी एक ग्राम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता कमल माखीजानी ने किया।

शिविर में शहर के स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, बाह्य रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सहित लगभग 40-45 चिकित्सकों एवं उनकी टीम द्वारा नागरिकों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सभी नागरिकों की आवश्यकतानुसार रक्त की जांच व ईसीजी नि:शुल्क की जाकर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

इन चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की उनमें प्रमुख चिकित्सक डॉ. शैला सप्रे, डॉ. विनीता केतकर, डॉ. वृन्दा जोशी, डॉ मोनिका जैन, डॉ. अंजली रायजादा, डॉ. संयुक्ता इंगले, डॉ. गौरी गोखले, डॉ. स्वाती जोशी, डॉ. कीर्ति धोन्डे, डॉ. वीरा लोहिया, डॉ. पदमा मजूमदार, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद इन्दापुरकर, डॉ. संजय धवले, डॉ. जे.एस. नामधारी, डॉ शिल्पा बुचके, डॉ. कुमार संजीव, डॉ के.के. अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ऊषा घाटगे, डॉ अनंत केतकर, डॉ सुहास धोन्डे, डॉ अवधेश त्रिपाठी, डॉ स्नेहा गड़कर, सर्जन डॉ आनंद सप्रे, डॉ प्रदीप त्रिवेदी, डॉ पंकज जैन, डॉ समीर गोखले, डॉ आर.के.एस. धाकड़, डॉ प्रकाश लोहिया, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीतेश जैन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश खुशीरामानी, डॉ. खोजेमा सैफी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ हरिमोहन पुरोहित, डॉ एस.एस. मित्तल, डॉ सतीश सिंह राजपूत, डॉ गौरव त्रिवेदी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मुजुमदार, डॉ सुनील बुचके, डॉ एम.एस. सागर, डॉ सुजाता बापट, डॉ आर.के. शर्मा, न्यूरॉलॉजिस्ट डॉ अरविन्द गुप्ता, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील शर्मा, डॉ. चंचल अग्रवाल, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. विट्ठल सरवईकर, डॉ प्रदीप घोड़के, डॉ. उदय मोघे, डॉ महेश कुमार श्रीवास्तव, फिजियोथेरिपिस्ट डॉ तुशार घोड़के, होम्योपैथी डॉ सुनील मेवाफरोश सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकगणों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

अतिथियों व चिकित्सकों ने किया पौधा रोपण

ग्राम कुलैथ में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा अपनी ओर से लाए गए पौधे परिसर में रोपे तथा गा्रमीणों को पौधों के संरक्षण के लिए आग्रह किया।

ये रहे विशेष रूप से उपस्थित

स्व. डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मारक ट्रस्ट के सचिव वैद्य गजेन्द्र गड़कर, यशवंत इंदापुरकर, स्वदेश के संपादक सुबोध अग्निहोत्री, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, पूर्व अध्यक्ष मेला अनुराग बंसल, एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र राणा, लेखा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाह, पार्षद जगत सिंह कौरव, विनोद जादौन, राकेश लोधी, कमल माखीजानी, हरीश मेवाफरोश, गोकुल कैबरे, सुमन शर्मा, उदय यादव, यशवीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

Updated : 28 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top