Home > Archived > नेपाल-भारत के संबंध में नए आयाम होंगे स्थापित : पीएम मोदी

नेपाल-भारत के संबंध में नए आयाम होंगे स्थापित : पीएम मोदी

नेपाल-भारत के संबंध में नए आयाम होंगे स्थापित : पीएम मोदी
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान में कहा, 'पहले से चल रहे हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट को भारत-नेपाल तय सीमा में निपटाएंगे। कुल आठ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। रक्षा और सुरक्षा में सहयोग दोनों देशों की प्राथमिकता होगी। खुली सीमाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए दोनों देशों के सेनाओं के मध्य समन्वय होगा। रामायण टूरिज्म सर्किट का विकास होगा। व्यक्ति से व्यक्ति रिश्तों को दोनों देश प्राथमिकता देंगे। नेपाल की बाढ़ में पूरी तरह का सहयोग देने की बात पर फिर से जोर दिया है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'नेपाल प्रधानमंत्री देउबा ने मुझे कहा कि अरुण-3 के समस्त जमीनी विवाद को सुलझा लिया गया है। उन्होंने मुझे उसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'नेपाल में आई बाढ़ के संदर्भ में बात करें तो मैंने भारत की तरफ से हरसम्भव सहायता का प्रस्ताव फिर दोहराया है। आज गर्व का दिन है मेरे लिए कि मुझे नेपाल प्रधानमंत्री देउबा का स्वागत करने का अवसर मिला। हमे उम्मीद है आज की वार्ता दोनों देशों के मध्य एक नए रिश्ते का आगाज होगा।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को हरसम्भव सहयोग का वायदा किया। बैठक में कटिहार और रक्सौल लाइन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक साझेदारी के विभिन्न आयामों और भूकंप के बाद पुनर्वास के कार्यों पर मिल कर कार्य कर रहे हैं।

Updated : 24 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top