Home > Archived > भारत में लॉन्च होगा टच स्क्रीन वाला स्कूटर

भारत में लॉन्च होगा टच स्क्रीन वाला स्कूटर

भारत में लॉन्च होगा टच स्क्रीन वाला स्कूटर
X

नई दिल्ली, ब्यूरो। भारत को आॅटोमोबाइल का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। आए दिन कोई न कोई कंपनी नए-नए फीचर्स के साथ भारत में अपनी खास पेशकश करती रहती है। ऐसे में एक बार फिर से भारत में पहली बार एक ऐसी स्कूटर पेश होने जा रही है जो अब तक आधुनिक स्तर से काफी आगे है। आसान शब्दों में कहा जाए तो भारत में जल्द स्मार्ट स्कूटर्स की एंट्री होने वाली है।

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में र340 की अधिकतम स्पीड 75 किमी/घ. होगी। इसके साथ ही, इस नई स्मार्टस्कूटर में टच फीचर के साथ स्मार्ट डैश बोर्ड मौजूद होगा जिसके कारण आप अपने स्कूटर में अपना एंड्रॉइड स्मार्ट फोन कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्कूटर की खास बात तो यह है कि इसे मोबाइल से भी तेज चार्ज किया जा सकेगा, और एक बार चार्ज करने के बाद यह 65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। वहीं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार के साथ तमाम अन्य कपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है।

Updated : 22 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top