Home > Archived > पीएचडी में प्रवेश को काउंसिलिंग शुरू

पीएचडी में प्रवेश को काउंसिलिंग शुरू

पीएचडी में प्रवेश को काउंसिलिंग शुरू
X

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में पीएचडी की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सोमवार को काउंसिलिंग शुरू हुई है। पीएचडी में प्रवेश के लिए विवि के हर्मिटेज भवन में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी। शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो मानवेन्द्र पाठक ने बताया कि पहले दिन कला वर्ग की विवि परिसर और संबद्ध कॉलेजों में करीब 150 सीटों पर प्रवेश होगा। इनके लिए 250 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया।

पाठक ने बताया कि प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास अभ्यर्थियों को सीधे दाखिला दिया जाएगा। काउंसलिंग में प्रो. डीसी. पांडेय, प्रो. पीसी. तिवारी, प्रो. देवेंद्र बिष्ट, प्रो. जया तिवारी आदि मौजूद रहे।

Updated : 21 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top