Home > Archived > पीएम मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : मुख्तार अब्बास नकवी

पीएम मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : मुख्तार अब्बास नकवी

पीएम मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : मुख्तार अब्बास नकवी
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी गरिमा के साथ अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

नकवी में गुजरात के गांधीनगर में जीएमडीएफसी एवं जीएचडीएफसी के चैक वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।

नकवी ने कहा कि ‘तुष्टीकरण के बगैर सशक्तिकरण’, ‘समावेशी विकास’ और ‘अन्ततोदय’ (समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता) हमारा मुख्य एजेण्डा है।

नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों, दलितों, किसानों, महिलाओं और अन्य सभी वर्गो ने देश के निर्माण में समान योगदान दिया है। किसी भी धर्म, जाति समुदाय के प्रति किसी भी तरह का भेदभाव का कोई स्थान नही है। भारत की विशेषता इसकी अनेकता में एकता है। ‘सर्वधर्म समभाव’ और धर्म-निरपेक्षता भारत के डीएनए में है।

Updated : 19 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top