Home > Archived > देश भर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद 12 जुलाई को

देश भर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद 12 जुलाई को

देश भर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद 12 जुलाई को
X


नई दिल्ली।
हर रोज पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने के विरोध में ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) द्वारा 12 जुलाई को देश भर के पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है। इस कारण 12 जुलाई को वाहन चालकों को पेट्रोल की किल्लत हो सकती है।

हम आपको बता दें कि ऑल इंडिया पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (ए.आई.पी.डी.ए.) के अध्यक्ष अजय बंसल के अनुसार बीते 17 दिनों में हर रोज पैट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, इस वजह से छोटे डीलरों को 400 करोड़ रुपए का घाटा हो चुका है। उन्होंने सरकार से डीलरों का कमीशन का बचाने और संगठन ने शत-प्रतिशत पंपों के ऑटोमेशन की मांग की है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व तेल की मार्केटिंग कंपनियों द्वारा 15 दिनों में भाव बदले जाते थे। प्रतिदिन पेट्रोल तथा डीजल के भाव बदलने से एसोसिएशन के सदस्यों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दूसरी परेशानी यह है कि ऐसे में वाहन चालकों को बिल तो अलग -अलग रेट के मिलेंगे, लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। इस कारण ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों और पैट्रोल पंप मालिकों को अलग -अलग हिसाब रखना पड़ रहा है। जिससे सभी परेशान हैं।

Updated : 9 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top