राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में जीएसटी हुआ लागू

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में जीएसटी हुआ लागू
X


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून लागू करने संबंधी आदेश को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राज्य विधानसभा द्वारा राज्य जीएसटी कानून पारित कराने का रास्ता साफ हो गया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति ने राज्य में जीएसटी लागू करने संबंधी आदेश को मंजूरी दे दी है और आगे की कार्यवाही के लिए उसे केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है।

आपको बता दें कि पीडीपी-बीजेपी सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजे जाने वाले आदेश के मसौदे को स्वीकार किया गया। जम्मू-कश्मीर में अभी तक जीएसटी कानून लागू नहीं हुआ है।

उसके अलावा पूरे देश में एक जुलाई से यह नयी कर प्रणाली प्रभावी हो गई है। राज्यपाल एनएन वोहरा की स्वीकृति के साथ, राष्ट्रपति का यह आदेश धारा 370 के तहत जारी किया गया है जो कि भारतीय संविधान के कुछ विशेष प्रावधानों के अनुपालन से जुड़ा है। अनुच्छेद 370 राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है। राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने कल कहा था कि राष्ट्रपति का आदेश मिलने के बाद सरकार इसे राज्य जीएसटी पारित कराने के लिए राज्य विधानसभा में ले जाएगी।

Next Story