Home > Archived > सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर मारा छापा

सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर मारा छापा

सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर मारा छापा
X


नई दिल्ली।
पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ बेनामी संपत्ति को लेकर बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी उनपर कई बार आरोप लगा चुके हैं। वहीं अब सीबीआई की इस कार्रवाई ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। साथ ही चारा घोटाला, जमीन विवाद के बाद अब वे होटल टेंडर के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। सीबीआई ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की और केस भी दर्ज कर लिया। दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम में 12 ठिकानों पर जमकर छापेमारी हो रही है।

दरअसल, 2006 के दौरान लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे और उन पर आरोप है कि तब उन्होंने रेलवे के होटल टेंडर निजी कंपनी को दिए थे। रेल मंत्री के तौर पर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था। सीबीआई ने आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, एक व्यक्ति, एक निजी मार्केटिंग कंपनी के दो निदेशक और एक अन्य कंपनी के दो निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटे समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।इसके अलावा जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है।रांची के स्टेसन रोड स्थित होटल में सीबीआई की टीम सुबह सात बजे ही पहुंच गई थी। फिलहाल बीएनआर में छापेमारी जारी है।

साल 2006 में रेलवे का होटल निजी कंपनी को देने के मामले में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुसीबत बढ़ गई हैं। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटे समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है।

हम आपको बता दें कि आयकर विभाग ने बेनामी ट्रांजैक्शन ऐक्ट के तहत लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। होटल टेंडर मामले को लेकर सीबीआई की छापेमारी चल रह रही है। लालू प्रसाद के आवास पर 20-25 की संख्या में सीबीआई की टीम पहुंची है। छापेमारी सुबह 8 बजे से पहले ही चल रही है। पूरे घर की तलाशी ली जा जारी है। पटना के बाहर से आई है टीम।

इस मामले में लालू यादव के बेटे, पत्नी और बेटी के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि पहले से ही लालू यादव और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं।

लालू यादव के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि ये कार्रवाई कानून के हिसाब से हो रही है। इधर, पप्पू यादव ने कहा, कुछ तो गड़बड़ी हुई है तभी तो ये कार्रवाई हुई है।

यह भी बताया जा रहा है कि आज लालू यादव को चारा घोटाले में भी सीबीआई कोर्ट में पेश होना है। 1996 में पशुओं के चारा के नाम पर 950 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से फर्जीवाड़ा करके निकाल लिये जाने का मामला उजागर हुआ था। इसमें 44 से अधिक मामले दर्ज किये गये थे। इन्हीं में झारखंड में देवघर व डोरंडा का मामला भी शामिल हैं। इससे पहले वह 6 जून को चारा घोटाले के एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पटना के सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई थी।

इससे पहले 16 मई को लालू यादव के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ये छापेमारी भी जमीन सौदों को लेकर की गई थी। आरोप है कि 1 हजार करोड़ का बेनामी जमीन का सौद किया गया।

Updated : 7 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top