Home > Archived > यूसए ने किया ‘थाड’ प्रणाली का परीक्षण

यूसए ने किया ‘थाड’ प्रणाली का परीक्षण

यूसए ने किया ‘थाड’ प्रणाली का परीक्षण
X


न्यूयॉर्क।
अमेरिका ने रविवार को एक मिसाइल-इंटरसेप्टर प्रणाली (थाड) का परीक्षण किया जिसे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थापित किए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

उल्लेखनीय है कि ‘थाड’ प्रणाली का परीक्षण उस वक्त किया गया है जब दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने अपने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

समाचार एजेंसी एएफपी अनुसार, अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने कहा है कि इस परीक्षण के दौरान अलास्का में मध्यम दूरी की मिसाइल को दागा गया और फिर थाड प्रणाली ने इसका पता लगाया और रोका भी। इस प्रणाली का यह 15वां परीक्षण था। थाड का मतलब ‘टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ है।

विदित हो कि दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिटक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की वजह से वह अपने क्षेत्र में जल्द थाड की तैनाती करेगा।

Updated : 31 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top