पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 13 तक होंगे एडमिशन
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। अब पीपीटी 2017 में उत्तीर्ण विद्यार्थी पहले चरण में 13 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। इससे पहले उन्हें 8 जुलाई तक का मौका दिया गया था।
हम आपको बता दें कि प्रथम चरण के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन सत्यापन एवं कॉलेजों का चयन होगा। प्रथम चरण की मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी। चयनित छात्र 17 से 22 जुलाई तक चयनित संस्था में प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा। इसमें पीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण तथा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी जिन्होंने पीपीटी 2017 नहीं दी है, उनकी प्रवेश प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेगी। इसमें चयनित छात्रों को 1 से 4 अगस्त तक अपनी संस्था में प्रवेश लेना होगा। इसके बाद 5 से 8 अगस्त तक एसएटीआई पॉलीटेक्निक कॉलेज में शेष बची हुई सीटों के लिए विशेष केंद्रीयकृत काउंसिलिंग कर प्रवेश दिया जाएगा।