Home > Archived > आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
X

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक खत्म हो गई है और समिति ने ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसके बाद अब रिवर्स रेपो रेट जहां 6.25 पर बनी रहेगी वहीं रेपो रेट 6 प्रतिशत पर कायम रहेगी। इसके साथ ही आम आदमी का सस्ते कर्ज की उम्मीदें अधूरा रह गया है।

आरबीआई ने सीआरआर को भी बरकरार रखा है लेकिन एसएलआर को 0.5 घटाया है जो 24 जून से लागू होगा। खबरों के अनुसार समिति की बैठक में इसके 5 सदस्य ब्याज दरों में किसी भी तरह के बदलाव के समर्थन में नहीं थे और सिर्फ एक सदस्य ने बदलाव का समर्थन किया था।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आरबीआई अधिकारियों ने कहा कि हम महंगाई पर नजर बनाए हुए हैं और एनपीए पर सरकार के साथ काम कर रहे हैं। छोटी बचत योजनाओं के अलावा महंगाई के आने वाले आंकड़ों पर भी नजर है।

Updated : 7 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top