प्रेमिका के गर्भवती हो जाने पर प्रेमी ने कर दी हत्या
कवर्धा। एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के गर्भवती हो जाने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गांगपुर के खेत में एक महिला का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने 11 मई को कोतवाली में दिया गया था। सूचना पर पुलिस पहुंचकर मर्ग कामय कर जांच में जुट गई है। अंधे कत्ल की जांच में मुखबीरों द्वारा पता चला कि कुमारी बाई पटेल (40) के पति राम्हू पटेल की मौत करीब तीन वर्ष पहले हो चुकी थी। करीब डेढ़ वर्ष से उसका अवैध संबंध गांव के बलराम पटेल पिता शांति राम पटेल (35) के साथ था। दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों का प्रेम संबंध था, लेकिन कुमारी बाई पति के नहीं होने के बाद भी गर्भवती हो गई। इसके कारण दोनों के बीच विवाद होता था।
प्रेमिका कुमारी बाई शादी के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन बलराम शादी करने के लिए तैयार नहीं था। इसके कारण बलराम ने कुमारी बाई को 10 मई को रात्रि में मिलने के बहाने खेत में बुलाया जहां दोनों के बीच फिर संबंध बना और बलराम ने कुमारी बाई के उपर बड़े लकड़ी को रख दिया और आग लगा दी, जिससे कुमारी बाई की मौत हो गई।