नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे एकदिवसीय में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने अब तक 903 पारियों में 96वीं बार 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 891 पारियों में 95 बार 300 के आंकड़े को छुआ। लेकिन भारत ने पिछली महज 622 पारियों में सबसे ज्यादा बार 300+ का स्कोर खड़ा किया। इस लिहाज से अब भारत लगभग हर दूसरी पारी में 300+ रन बना रहा है।
भारत ने पहली बार 15 मार्च 1996 को शारजाह में 300 के आंकड़े को पाया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 1975 में यह आंकड़ा पा लिया था। दरअसल 1996 के बाद से अबतक 21 सालों में भारत के खाते में 96 बार 300+ का स्कोर जुड़ चुका है, जबकि इतने ही वर्षो में ऑस्ट्रेलिया 88 बार ही 300 का आंकड़ा छू पाया।भारत ने विदेशों में 53 बार, जबकि अपनी धरती पर 43 बार 300+ का स्कोर बनाया है।
भारत ने जिन 96 मैचों में यह आंकड़ा पार किया है उसमें से उसे 75 में जीत और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपने इन 95 मैचों में 84 में जीत और दस में हार झेलनी पड़ी है। इस दौरान भारत के दो और ऑस्ट्रेलिया के एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इसमें मामले में दक्षिण अफ्रीका ने 77, पाकिस्तान ने 69 और श्रीलंका ने 63 बार 300 रन का आंकड़ा पार किया।
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे(103) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (87) तथा शिखर धवन (63) के अर्धशतकों से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट पर 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। यह भारत की कैरेबियाई धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने साल 2013 में विंडीज को 102 रन से शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज की टीम लेग स्पिनर कुलदीप यादव (50 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (नौ रन पर दो विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 205 रन ही बना सकी थी।
Latest News
- गोरखपुर इंडस्ट्रियल एरिया बना उद्यमियों की पहली पसंद, 1000 करोड़ के निवेश प्रस्तवित
- उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में हर माह लगेगा रोजगार मेला, 20,204 को नौकरी देने का लक्ष्य
- ये...है ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री, जिन्होंने चुनाव के दौरान जीत के लिए थामा था भगवा
- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री, भाजपा सरकार में अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य
- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने सर्वे पर सभी पक्षों से मांगी आपत्ति, 26 मई को होगी सुनवाई
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल को मिली कमान
- राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, 10 जून को होगा मतदान
- Cannes में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला एक्सिलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड, फैंस हुए खुश
- भांजे ने ईडी को बताया, धरती के किस कोने में छिपा है "D-गैंग का सरगना दाऊद इब्राहिम"
- क्वाड देशों ने चीन की तानाशाही पर जताई चिंता, खोजेंगे अराजकता पर अंकुश की राह

भारत ने 903 पारियों में 96वीं बार बनाया 300 से अधिक का स्कोर
X
X
Updated : 2017-06-27T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire