Home > Archived > सोनोवाल ने राजनाथ से भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे पर चर्चा की

सोनोवाल ने राजनाथ से भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे पर चर्चा की

सोनोवाल ने राजनाथ से भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे पर चर्चा की
X


नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सोनोवाल ने रविवार को राजनाथ से भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे और एनसीआर अपडेट पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सोनोवाल ने राजनाथ की कुशलक्षेम भी पूछी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वानंद सोनोवाल ने राजनाथ से भारत-बांग्लादेश सीमा को युद्धस्तर पर सील करना सुनिश्चित किये जाने को लेकर चर्चा की। सोनोवाल का तर्क है कि पड़ोसी देश के साथ सुरक्षित और पुख्ता सीमा के लिए बाड़ लगाना आवश्यक है।

सोनोवाल चाहते हैं कि बीएसएफ लेजर वॉल जैसे 'स्मार्ट तकनीकी उपकरण' और निगरानी गैजेट का इस्तेमाल करें ताकि हर समय सीमा पर चौकसी बरती जा सके। दरअसल इससे पूर्व एक बैठक में सोनोवाल ने कहा था, 'सीमा से तस्करी और घुसपैठ को खत्म करने के लिए बांग्लादेश के साथ लगते अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करने के संकल्प का यह हिस्सा है।' राजनाथ ने सोनोवाल को इस मुद्दे पर हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

Updated : 26 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top