जाट आरक्षण आंदोलन से कई ट्रेनें रद्द

आगरा। राजस्थान में हो रहे जाट आरक्षण आन्दोलन का असर आगरा जिले पर भी पड़ा। आगरा शहर से राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों को रेलवे विभाग को परिवर्तित करना पड़ा वहीं कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।

आगरा जिले की सीमा से राजस्थान सटा होने की वजह से जाट आरक्षण आन्दोलन का असर जिले में भी देखने को मिला। सीमावर्ती इलाके में हाइवे व रेलवे ट्रैक को आन्दोलनकारियों ने कब्जे में ले लिया जिसके चलते रेलवे को जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। फतेहपुर सीकरी से होकर निकले जयपुर हाइवे पर राजस्थान में लोगों ने हाइवे को बन्द कर दिया है जिससे कि फतेहपुर सीकरी में भी कई किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा। आगरा डीआरएम मंडल के डीसीएम डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलित जाट अभी भी डटे हुए हैं जिससे कई ट्रेनें कैंसिल हुईं हैं।

Next Story