Home > Archived > पुलिस कि GJM परिसरों पर छापेमारी, हथियार मिले, हिंसा भड़की

पुलिस कि GJM परिसरों पर छापेमारी, हथियार मिले, हिंसा भड़की

पुलिस कि GJM परिसरों पर छापेमारी, हथियार मिले, हिंसा भड़की
X



बिमल गुरूंग, प्रमुख,गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से जुड़े कुछ परिसरों पर गुरुवार को छोपमारी के बाद प्रदर्शनकारियों और दंगा पुलिस ने एक-दूसरे पर पथराव किया और एक कार को आग लगा दी गयी। गुरूंग का अलगाववादी आंदोलन बेहद हिंसक रहा है।

दार्जिलिंग पहाडि़यों को मिलाकर अलग गोरखालैंड के गठन की जीजेएम की मांग तेजी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए राजनीतिक संकट का रूप ले रही है। इस संकट से पर्यटन के मुख्य मौसम, गर्मियों के दौरान इस व्यवसाय पर भी बहुत असर पड़ने वाला है। जीजेएम के महासिचव रोशन गिरि ने कहा, पहाड़ी में मौजूदा हालात राज्य सरकार के पैदा किये हुए हैं। वे पुलिस बल का प्रयोग करके हमें दबाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को राजनीतिक समस्या सुलझानी चाहिए। दार्जिलिंग की धुंध भरी पहाड़ी सड़कों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ मौजूद जीजेएम के कार्यकर्ता दूर से ही पथराव कर रहे हैं।

Updated : 15 Jun 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top