Home > Archived > भारत में घुसे लश्कर के 20 से 25 आतंकी, 26/11 जैसे हमलों दे सकते हैं अंजाम

भारत में घुसे लश्कर के 20 से 25 आतंकी, 26/11 जैसे हमलों दे सकते हैं अंजाम

भारत में घुसे लश्कर के 20 से 25 आतंकी,  26/11 जैसे हमलों दे सकते हैं अंजाम
X

नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर ए तैयबा के करीब 20 से 25 आतंकवादियों का एक समूह भारत में प्रवेश कर गया है। ये आतंकवादी समूह देश में 26/11 जैसे हमलों को कई शहरों में अंजाम दे सकता है।

सूत्रों की माने तो एजेंसियों की और से सूचना मिलने के बाद राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ गृह मंत्रालय ने पुलिस और सेना को अलर्ट किया है, साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और ज्यादा भीड़ भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए है।

यह आदेश ऐेसे समय पर दिए गए है जब हाल ही में ब्रिटेन के मैनचेस्टर और दुनिया के कई अन्य स्थानों में आतंकी हमले हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि लश्कर के सदस्य दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में हो सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान सीमा से जुड़े इलाकों की पुलिस और सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकियों को ढेर किया था। इसी बदले की भावना से लश्कर के आतंकी देश में लोगों को निशाना बना सकते है।

Updated : 30 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top