Home > Archived > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में हुए हादसे के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में हुए हादसे के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में हुए हादसे के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना
X

उत्तराखंड। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को हुए बस हादसे के पीड़ितों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई है। पीएम ने कहा कि दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हमारी हमदर्दी और प्रार्थना है। ईश्वर करे कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं।

आपकों बता दे कि इंदौर के धाम से लौटते वक्त यात्रियों से भरी बस गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। तीन यात्री अभी भी लापता है। इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि जो 21 शव है वो उत्तराखंड सरकार को मिले हैं। 7 घायलों की भी जानकारी मिली है।

मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजन को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने को कहा है। विधायक रमेश मेंदोला ने भी इस मामले में उत्तराखंड के सीएम से बात की है।

Updated : 24 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top