पहले घर में की चोरी, फिर ले भागे कार



इंदौर। केसरबाग इलाके में गुरुवार की रात एक घर में घुसे चोरों ने पहले तो घर के भीतर से चांदी के सिक्के और रुपये चुराए और फिर बाहर खड़ी कार में चोरी का माल रखकर कार भी ले उड़े। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, चोरी की वारदात गुरुवार की रात केसरबाग रोड नालंदा परिसर निवासी भुवनेश पिता रमेशचंद्र गुप्ता के घर हुई, जहां छत के रास्ते घर में घुसे चोर चांदी के सिक्के, नकदी रुपए चुराकर ले गए। इसके बाद चोर घर के बाहर पार्किंग में खड़ी गुप्ता की होंडा अमेज कार एमपी 09सीटी 3599 में चोरी का माल रखकर कार भी चुरा ले गए। पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

उधर मोरोद फाटा में शैलेंद्र शर्म के घर के बाहर खड़ी बोलेरो (एमपी 09 टीए 0601) व बाइक (एमपी 09एनवी 8435) अज्ञात चोर चुराकर ले गए। मामले में तेजाजी नगर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Next Story