Home > Archived > भारत-इटली आर्थिक सहयोग आयोग की बैठक रोम में हुई

भारत-इटली आर्थिक सहयोग आयोग की बैठक रोम में हुई

भारत-इटली आर्थिक सहयोग आयोग की बैठक रोम में हुई
X

नई दिल्ली। आर्थिक सहयोग के लिए भारत-इटली के संयुक्त आयोग का 19वीं सत्र रोम में 11 से 12 मई, 2017 में आयोजित किया गया था। आर्थिक सहयोग के संयुक्त आयोग की बैठक में इटली की तरफ से मंत्री कार्लो कैलेंडा ने और भारतीय पक्ष से वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में हिस्सा लिया। दोनों पक्षों ने बातचीत को आसान बनाने और आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के माध्यम से द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों के विकास की दिशा में जेसीईसी के महत्व को दोहराया।
2014-15, 2015-16 और 2016-17 के दौरान भारत के साथ इटली का द्विपक्षीय व्यापार क्रमशः 9.32 अरब अमेरिकी डॉलर, 8.28 अरब अमेरिकी डॉलर और 8.80 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। वैश्विक मंदी के बावजूद पिछले तीन सालों के दौरान द्विपक्षीय व्यापार स्थिर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ निमिष

Updated : 13 May 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top