पानी की किल्लत से फू टने लगा गुस्सा

आगरा| गर्मी का पारा बढऩे के साथ शहर में जल संकट भी गहराने लगा है। लोग अभी से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं और इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। इसी के चलते यमुनापार क्षेत्र में रहने वाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड के लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं महिलाएं खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आयीं।

टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड के आसपास करीब दो दर्जन बस्तियां बसी हुई हैं। इन बस्तियों में दो दिन से पानी न आने के कारण लोग इधर-उधर भटक कर किसी तरह थोड़ा बहुत पानी का इंतजाम कर रहे हैं। इससे उनका सब्र का बांध टूट गया और इलाके की महिलाएं व अन्य लोगों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान सड़क पर जाम लग गया। मौके का फायदा उठाते हुए लोगों ने जाम में फंसे पानी के टैंकरों को रोक लिया और पानी भरने लगे। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पानी की किल्लत अभी से बढऩे लगी है लेकिन जल स्ंस्थान इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता। पानी होते हुए पानी छोड़ा नहीं जाता। उनका आरोप था कि कर्मचारी पानी छोडऩे के बदले लोगों से पैसे मांगते हैं। बाद में मौके पर पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया।

Next Story