मॉल में बनाया छात्रा का वीडियो, शोरूम मैनेजर गिरफ्तार

मॉल में बनाया छात्रा का वीडियो, शोरूम मैनेजर गिरफ्तार

इंदौर। ट्रेजर आइलैंड मॉल के एक शो-रूम में कपड़े बदलती छात्रा का वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को सुबह जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची। उधर पुलिस मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेजर आइलेंड स्थित ली के शोरूम पर गुरुवार को 11वीं की छात्रा अपनी सहली के साथ कपड़े खरीदने गई थी, जहां कपड़े बदलने के दौरान उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया गया। जब छात्रा को इसकी भनक लगी, तो उसने तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ ही परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शोरूम के मैनेजर शाहीद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद शुक्रवार को सुबह जिला प्रशासन और पुलिस की टीम यहां पर जांच करने के लिए पहुंची। फिलहाल जांच जारी है।

Next Story