Home > Archived > पोर्न क्लिप : डीएमआरसी को तीन युवकों पर शक, मोबाइल से चलाई थी स्मार्ट टीवी पर वीडियो

पोर्न क्लिप : डीएमआरसी को तीन युवकों पर शक, मोबाइल से चलाई थी स्मार्ट टीवी पर वीडियो

पोर्न क्लिप : डीएमआरसी को तीन युवकों पर शक, मोबाइल से चलाई थी स्मार्ट टीवी पर वीडियो
X

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की एक टीवी स्क्रीन पर पोर्न क्लिप चलने के मामले पर डीएमआरसी ने तीन अज्ञात युवकों पर शक जताया है। डीएमआरसी का कहना है कि पोर्न क्लिप स्मार्ट टीवी को वाईफाई के माध्यम से मोबाइल से जोड़कर चलाई गई थी।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घटना 9 अप्रैल को लगभग 5 बजे के आसपास की है। एलईडी टीवी जिसमें कई स्मार्ट टीवी फीचर थे। सिस्टम कमीशन के तहत था और वाईफ़ाई पोर्ट पहुंच में था।

सीसीटीवी फुटेज से प्रथम दृष्टया तीन युवकों पर शक जाता है जिन्होंने राजीव चौक स्टेशन के इस टीवी पर अपने मोबाइल से पोर्न क्लिप चलाई है। इन लोगों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है।

अनुज दयाल ने भविष्य में ऐसी किसी आशंका को खारिज करते हुए कहा है कि सॉफ्टवेयर एक बार प्रोग्राम हो जाने के बाद केंद्रीय नियंत्रित होता है।
इससे सबक लेते हुए डीएमआरसी ने फैसला लिया है कि कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार को पासवर्ड सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी जाएगी।

Updated : 15 April 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top