Home > Archived > मुख्यमंत्री करेंगे महिला दिवस पर आयोजित मेले का शुभारंभ

मुख्यमंत्री करेंगे महिला दिवस पर आयोजित मेले का शुभारंभ

भोपाल| प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई कार्यक्रम राजधानी में आयोजित किए जाएंगे। इस श्रृंखला में भोपाल हाट बाजार में 9 और 10 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस मेले में महिलाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पर उपलब्ध कराने के लिए जानकारी विभाग द्वारा दी जाएगी।

जिसमें रोजगार उन्नयन, नगदी रहित लेनदेन प्रणाली का प्रशिक्षण भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि राज्य में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए एक मिशन के रूप में सरकार काम कर रही है। इसके लिए इन मेलों के आयोजन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मेलों की यह श्रृंखला बाद में पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय मेले आयोजित कर पूरी की जाएगी। सरकार इस वर्ष हर दिन महिला दिवस मनाने के संकल्प के साथ उनके सशक्तिकरण का प्रयास इन मेलों के माध्यम से करेगा।

Updated : 7 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top