Home > Archived > यामहा कंपनी ने दोपहिया वाहन बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किये

यामहा कंपनी ने दोपहिया वाहन बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किये

यामहा कंपनी ने दोपहिया वाहन बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किये
X


नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत स्टेज 4 (बीएस-4) मानकों से कम मानक वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद इंडिया यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस-4 के मानकों पर ऊर्जा सक्षम स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के नए वैरियंट उतारे हैं।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नए वाइब्रेंट कलर में पेश इन प्रोडक्ट में एएचओ (ऑटो हेडलैम्प-ऑन) समेत कई अतिरिक्त फीचर हैं।

कंपनी ने बताया कि यामहा एफजेड-एस, एफ 1, एफजेड एफवन, फेजर एफवन और एसजेड आरआर मॉडलों को बीएस-4 मानक पर अपग्रेड किया है।

इसी प्रकार कंपनी ने फैशिनो मॉडल और साइजनस अल्फा मॉडल के स्कूटरों की रेंज को भी बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किया है।

Updated : 31 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top