Home > Archived > 'मेड इन चाइना' से आगे निकाला 'मेक इन इंडिया'

'मेड इन चाइना' से आगे निकाला 'मेक इन इंडिया'

मेड इन चाइना से आगे निकाला मेक इन इंडिया
X


नई दिल्ली।
पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' योजना अब दुनिया में भी पहचान बनाने लगा है। इतना हीं नहीं, भारत समेत कई देशों में चीन की 'मेड इन चाइना' के प्रोडक्ट भले ही कितनी भी पहुंच हो, लेकिन गुणवत्ता के मामले में 'मेड इन इंडिया' ने पछाड़ दिया है। दुनिया भर के बाजारों को सस्ते और दोयम दर्जे के उत्पादों से पाटकर अपनी मैन्युफैक्चरिंग की बादशाहत दिखाने वाले चीन को गुणवत्ता और भरोसे के बाजार में भारत से पटखनी मिली है। यूरोपीय संघ और दुनिया के 49 बड़े देशों को लेकर सोमवार को जारी मेड इन कंट्री इंडेक्स (एम आई सी -2017) में उत्पादों की साख के मामले में चीन हमसे सात पायदान पीछे है. सूचकांक में भारत को 36 अंक मिले हैं, जबकि चीन को 28 से ही संतोष करना पड़ा है. सौ अंकों के साथ पहले स्थान पर जर्मनी, दूसरे पर स्विट्जरलैंड है.

मेड इन कंट्री इंडेक्स (एमआईसीआई-2017) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत को चीन से ज्यादा अंक मिले हैं। बता दें कि यूरोपीय संघ और दुनिया के 49 बड़े देशों को लेकर सोमवार को सर्वे ने एक सूची जारी की। उनमें क्वालिटी (गुणवत्ता) व क्रेडिबिलिटी (विश्वसनीयता) के आधार पर सभी देशों को रैंकिग दी गई। इस सूचकांक के मुताबिक भारत को 36 अंक प्राप्त हुए, वहीं चीन को सिर्फ 28 अंक ही मिले। इस इंडेक्स के अनुसार चीन हमसे 8 अंक पीछे रहा है। भारत को इस कुल 49 देशों में 42वां स्थान हासिल हुआ, जबकि चीन को सबसे अंतिम 49वां स्थान से संतुष्ट रहना पड़ा।

Updated : 29 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top