मुख्यमंत्री 31 को अटेर व दो और पांच अप्रैल को बांधवगढ़ में करेंगे रोड शो

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अटेर एवं बांधवगढ़ विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क एवं रोड शो में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री 31 मार्च को अटेर एवं 2 और 5 अप्रैल को बांधवगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनसंपर्क और रोड शो करेंगे। अटेर विधानसभा में 29 मार्च को प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डॉ. गौरीशंकर शेजवार और लालसिंह आर्य जनसंपर्क करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने दोनों क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठकों और जनसभाओं में भाग लेकर पार्टी प्रत्याशी की विजय के लिए कार्यकर्ताओं को उर्जित किया है। बांधवगढ़ उपचुनाव संचालक और प्रदेश के गृह परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बांधवगढ़ विधानसभा के सभी 19 सेक्टरों के प्रभारियों, सह प्रभारियों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आव्हान किया है।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर के नेतृत्व में बांधवगढ़ में सेक्टरवार युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलनों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लें रहे है। युवाओं और महिलाओं की टोलियां घर घर पहुंचकर 9 अप्रैल को बड़ी संख्या में मतदान कर मतदान दिवस को लोकतंत्र के बड़े उत्सव के रूप में संवारने का आव्हान कर रही है।