Home > Archived > आधार कार्ड से नहीं जोड़ा मोबाइल नंबर तो हो सकता है बंद

आधार कार्ड से नहीं जोड़ा मोबाइल नंबर तो हो सकता है बंद

आधार कार्ड से नहीं जोड़ा मोबाइल नंबर तो हो सकता है बंद
X


नई दिल्ली| आने वाले वक्त में देश के हर नागरिक का पहचान पत्र सिर्फ आधार कार्ड की ही होगा। यह ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन और ऐसे तमाम दस्तावेजों की जगह ले लेगा। आधार कार्ड को हर क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। अब सरकार के नए निर्देश के तहत देश के सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे।


डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा है। टेलीकॉम कंपनियों को यह काम 6 फरवरी 2018 तक पूरा करना है यानी इस दिन तक ग्राहकों के मोबाइल नंबर आधार से नहीं जोड़े जाते हैं तो नंबर बंद भी हो सकता है।

जरुरी बातें....
- सरकार ने आधार कार्ड से सभी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नंबरों को जोड़ने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

- दूरसंचार विभाग ने सभी दूरसंचार कंपनियों को नोटिस जारी करके कहा है कि देश में मौजूद सभी मोबाइल नंबरों को KYC प्रोसेस के जरिए दोबारा से सत्यापन करवाया जाए।

- KYC में आधार कार्ड को भी जोड़ा जाएगा।

- दूरसंचार विभाग ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी नंबर का सत्यापन नहीं होता है या फिर आधार नंबर से नहीं जोड़ा जाता है तो वह नंबर 6 फरवरी 2018 के बाद बंद हो जाएगा।

Updated : 26 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top