Home > Archived > फूलों की वर्षा के साथ हुआ होली मिलन

फूलों की वर्षा के साथ हुआ होली मिलन

झांसी। नगर के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर मुरली मनोहर मंदिर बड़ाबाजार में मुरली मनोहर यश गायन सभा श्रीमंत गंगाधर राव स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में मंदिर व्यवस्थापक, नगर धर्माचार्य पं.बसंत विष्णु गोलवलकर के मुख्य संयोजन में होली मिलन समारोह, भव्य फूलों की होली तथा शास्त्रीय गायन वादन कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति सम्पन्न हुआ।

भगवान का मनमोहक आकर्षक नयनाभिराम श्रृंगार पुजारी पं. लक्ष्मण कृष्ण गोलवलकर ने किया। होली का धर्म, समाज, आध्यात्म, भक्ति में विशेष महत्व वर्णन पं.केशव कृष्ण गोलवलकर ने गायन कर प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विशिष्ठ अतिथि प्रदीप सरावगी महानगर अध्यक्ष भाजपा, डा. सत्यप्रकाश शर्मा, आर्य समाज जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी राहुल राय कांग्रेेस प्रत्याशी, संजय पटवारी, राजेश बिरथरे रहे। अतिथियों ने समारोह की मुक्त कंठ से सराहना करते हुये कहा कि मुरली मनोहर मंदिर में बुन्देलखण्ड ही नहीं देश के प्रतिष्ठित संगीतज्ञ आकर गायन वादन कर भक्ति रस की अविरल गंगा बहाते रहे, आज भी उक्त परम्परा अनुकरणीय रुप में चल रही है। सर्व श्री डा.धन्नूलाल गौतम, हरीराम वर्मा, पं.रवि तिवारी, राघवेन्द्र त्रिपाठी, प्रभूदयाल, अरुण मकडारिया, लखन साहू, श्रीमती ज्ञानवती, राम साहू, यश पाठक, राजू गोलवलकर आदि ने मधुर भक्ति रस, शास्त्रीय संगीत गाकर सैकड़ों श्रोताओं को आनंदित किया।

अतिथियों ने शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर संगीत कलाकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर आनंद कृष्ण गोलवलकर, गोविंद कृष्ण गोलवलकर, मोहन तिवारी, ओमप्रकाश चौकसी, अनिल चौधरी, अशोक अग्रवाल, लखनलाल अग्रवाल, रामबाबू मोदी, राम सरवरिया, मुन्ना मर, अशोक मुंशी, राकेश लहारिया, राकेश तिवारी, श्रीमती ऊषा सेन, मीरा साहू, कीर्ति गोस्वामी, निरंजना व्यास, किरन पुरोहित एड., वंदना पाठक, इंदु वर्मा आदि ने भक्तों पर फूलों की वर्षा कर मंदिर प्रांगण को मन मस्तिष्क को आनंद प्रदान करने वाली विशेष सुगंध से सुगंधित कर दिया। समारोह का संचालन अरुण द्विवेदी पूर्व पार्षद एवं प्रसाद वितरण पं. बसंत विष्णु गोलवलकर ने किया। देर रात्रि तक समारोह चलता रहा। मंदिर के भक्त स्त्री, पुरुषों ने मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया।

Updated : 19 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top