Home > Archived > सीसुब जवानों की गोलीबारी पर राजनाथ ने रिपोर्ट मांगी

सीसुब जवानों की गोलीबारी पर राजनाथ ने रिपोर्ट मांगी

सीसुब जवानों की गोलीबारी पर राजनाथ ने रिपोर्ट मांगी
X

अगरतला। सीमा सुरक्षा बल जवानों की गोलीबारी में शुक्रवार को तीन आदिवासियों की मौत के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल ने मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा के नजदीक हुई इस घटना को लेकर सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की ओर से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच गृह मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए सीसुब प्रमुख केके शर्मा से मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक केवी श्रीजेश और पुलिस अधीक्षक तपन कुमार देवबर्मा भारी पुलिस बल के साथ इलाके में डेरा डाले हुए हैं।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक के. नागराज और मुख्य सचिव संजीब रंजन के साथ चर्चा की और उन्हें मामले से जुड़ी सभी जानकारी जुटाने को कहा है।

Updated : 19 March 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top