भाजपा का समर्थन करने पर जानलेवा हमला

बाइक के पीछे छिपकर जान बचाई
सपा समर्थकों पर लगाया है आरोप
आगरा। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के फेस टू में भाजपा समर्थक पर दिन दहाड़े घर के सामने फायरिंग कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। हमलावर सपा समर्थक बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एत्माउद्दौला फेस टू निवासी विजय चौहान ने भाजपा की जीत पर फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसके बाद बुधवार देर शाम को उनका सपा समर्थकों से विवाद हुआ था। उन्हें देख लेने की धमकी सपा समर्थकों ने दी। धमकी से घबराकर विजय चौहान ने अपनी फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन, सपा समर्थकों का आक्रोश ठंडा नहीं पड़ा और उन्होंने गुरुवार को विजय चौहान के घर पर हमला बोल दिया। सपा समर्थक कुछ मोटरसाइकिलों पर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया गया है कि विजय चौहान घर से निकल रहे थे, जिस वक्त उन पर हमला हुआ। इस घटना में उन्होंने बाइक के पीछे बचकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की घटना से विजय के भाई भी घर से निकले, तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। किसी तरह से बचकर उन्होंने अपनी जान बचाई। दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। फिलहाल एत्माउद्दौला पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए दबिश दे रही हैं।

Next Story