भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया इंडियन वेल्स के अगले दौर में
X
इंडियन वेल्स। शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने पहले दौर में जर्मनी की जूलिया जार्जेस तथा लातविया की येलेना ओस्ताप्नको को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया।
शानदार प्रदर्शन कर रही चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय-चेक जोड़ी का अब अगले दौर में इटली की सारा इरानी और पोलैंड की एलिजा रोसोलस्का की जोड़ी से मुकाबला होगा।
Next Story