Home > Archived > कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारम्भ

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारम्भ

आगरा। एनसी ज्वैलर्स परिवार की ओर से पूर्वजों की स्मृति में जन कल्याण व विश्व शांति की भावना को मद्देनजर रखते हुए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का प्रारम्भ बुधवार को मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया।

पहले दिन भावताचार्य अविनाश शास्त्री ने भागवत का महात्म्य बताया। इससे पूर्व क्षेत्र में मंगल कलश यात्रा निकाली गई। राजा परीक्षित बने निरंजन लाल अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी मंजू रानी अग्रवाल सिर पर पावन भावगत पुराण व 151 महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थीं। बैंड वादक सुमधुर भजनों की सुर सरिता प्रवाहित कर रहे थे। संत प्रवर सुसज्जित बग्गी पर विराजमान हो सबाके आशीष प्रदान कर रहे थे।

श्रृद्धालु पुष्प वर्षा कर रहे थे। मंगल कलश यात्रा ने क्षेत्र की राहों को पावन कर दिया। इस दौरान संतोष कुमार अग्रवाल, पुष्पा देवी, मनमोहन लाल अग्रवाल, सविता अग्रवाल, श्ज्ञिव कुमार आग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, जौली अग्रवाल, सुमित गोयल व श्वेता गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Updated : 2 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top