Home > Archived > पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
X

इस्लामाबाद। तीन दिन पूर्व प्रसिद्ध सूफी संत लाल शहबाज कलंदर की दरगाह पर हमले के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। दरगाह पर हुए हमले के तार सीमा पार के आतंकवादियों से जुड़े होने के पाकिस्तानी सेना के दावे के बाद यह कार्रवाई की गई । कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि इन हमलों में अहरार के उप कमांडर आदिल बाचा समेत कई आतंकवादी मारे गए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अफगानिस्तान ने देश के पूर्वी हिस्से में गोलाबारी को लेकर पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया है। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने अफगान राजनयिकों को तलब करते हुए उन 76 वांछितों की सूची सौंपी थी जो पाक में आतंकी गतिविधियों का समर्थन करते हैं।

दरगाह पर हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि हमले की साजिश अफगानिस्तान के आतंकवादी पनाहगाहों में रची गई है। यह टिप्पणी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में नई तल्खी ला सकती है।

Updated : 19 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top