Home > Archived > फतेहपुर में बोले मोदी, पिछले 14 सालों से यूपी में विकास का वनवास

फतेहपुर में बोले मोदी, पिछले 14 सालों से यूपी में विकास का वनवास

फतेहपुर में बोले मोदी, पिछले 14 सालों से यूपी में विकास का वनवास
X

फतेहपुर| यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी ने फतेहपुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 14 साल से यूपी में विकास का वनवास है। अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां प्रचार कर लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले सपा कहती थी कि हम किसी से समझौता नहीं करेंगे। लेकिन कुछ दिन बाद वे कहने लगे कि हम दोनों मिल गए हैं और भारी बहुमत से सरकार में आएंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अखिलेश जी ने चुनाव अभियान प्रजापति के चुनाव प्रचार से शुरू किया। यूपी की जनता जानना चाहती है कि क्या सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रजापति जितना पवित्र है? उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस व्यवस्था इतनी खराब क्यों है। यहां पुलिस मामले क्यों नहीं दर्ज करती है।

गायत्री प्रजापति पर वार करते हुए पीएम ने कहा कि रेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट को बीच में आना पड़ा कि बलात्कार का केस दर्ज किया जाए। सोचिए आखिर वहां कैसी कानून व्यवस्था होगी। उन्होंने सीएम अखिलेश से पूछा किया आखिर यह कौन सा काम है?

Updated : 19 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top