Home > Archived > बोर्ड परीक्षा केंद्रों को 20 से मिलेंगी उत्तर कॉपियां

बोर्ड परीक्षा केंद्रों को 20 से मिलेंगी उत्तर कॉपियां

मथुरा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए कॉपियों का वितरण 20 फरवरी से शुरू होगा।

परीक्षा केंद्रों को तहसीलवार उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। 16 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 194 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के संबंध में कार्यवाही चल रही है। हाईस्कूल की 2.70 लाख और इंटरमीडिएट की तीन लाख कॉपियों के साथ बी कॉपियां भी आ चुकी हैं। 20, 21 फरवरी को तहसील छाता, 22 व 23 फरवरी को मांट, 25 व 26 फरवरी को महावन, दो और तीन मार्च को गोवर्धन, चार और छह मार्च को तहसील मथुरा के केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण होगा। डीआईओएस डॉ.आईपीएस सोलंकी ने बताया मांग के अनुसार 80 फीसदी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो चुकी हैं।

Updated : 18 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top