Home > Archived > भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी आपस में भिड़े

भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी आपस में भिड़े

भोपाल। आईएसआई जासूसी मामले में भाजपा कार्यकर्ता का नाम आने के बाद मंगलवार को कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने कांग्रेसियों को भाजपा कार्यालय पहुंचने से पहले ही बैरीकेट्स लगाकर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेसी वहीं नीचे बैठ गए और मामले की जांच रॉ से कराने की मांग की। खास बात यह है कि कांग्रेसियों के धरना देने के समय वह आपस में ही भिड़ पड़े थे। भाजपा का आईएसआई क नेक्शन सामने आया है तब से ही विपक्षी दल भाजपा को लगातार घेर रहे है।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पीसी शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव किया। कार्यकतार्ओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम राष्ट्रध्वज भेंट किया, हालांकि यहां पर भी कांग्रेसियों के बीच तालमेल की कमी दिखी।किसी बात को लेकर रैली के दौरान ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। पार्षद अमित शर्मा ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। गौरतलब है कि आगामी वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है, और मौका तलाश रहे विपक्षी दलों को भाजपा का आईएसआई कनेक्शन सामने आने के बाद मुद्दा मिल गया है और इसी को अब वह भुनाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि रैली के दौरान आपस में ही कांग्रेसी भिड़ गए जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस में अब भी एक मत की कमी है।

Updated : 15 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top