इमरान खान बोले - दिल्ली के प्रदूषण से सबक ले पाकिस्तान

X
नई दिल्ली। पाकिस्तान के नेता एवं पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने दिल्ली में प्रदूषण के हालात और उससे भारत श्रीलंका के क्रिकेट मैच के प्रभावित होने को पाकिस्तान के लिए चेतावनी बताया है।
ट्विटर के माध्यम से इमरान ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी है। हमारे बच्चे खतरनाक प्रदूषण स्तर के चलते खतरे में हैं। हमें पूरे देश को जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए तैयार करना होगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते रविवार को भारत-श्रीलंका का टेस्ट मैच प्रभावित हुआ था। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने प्रदूषण को लेकर मैच को स्थगित करने की मांग की थी।
Next Story