पुलवामा : जम्मू में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक जवान शहीद

पुलवामा : जम्मू में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक जवान शहीद
X

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में स्थित सीआरपीएफ कैम्प पर रविवार सुबह हुए एक आतंकी हमले में एक जवान शहीद और दो घायल हो गए हैं। आतंकी शिविर की एक इमारत में छिपे हैं। मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकियों की संख्या दो बताई जा रही है।

रविवार करीब दो बजे आतंकियों ने अवंतीपुरा में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 185वीं बटालियन के शिविर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान आतंकी शिविर के अंदर तक घुस आए और यूबीजीएल ग्रेनेड फेंककर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले मेें एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं।

गम्भीर रूप से घायल जवानों को 92 सेना अस्पताल श्रीनगर इलाज के लिए ले जाया गया है। शहीद जवान की पहचान सैफुदीन सोज निवासी श्रीनगर के रूप में हुई है। सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार दोनों आतंकियों को शिविर की एक इमारत में घेर लिया गया है। और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

Next Story