धमाकेदार ऑफर : जियो दे रहा है 3,300 तक का कैशबैक
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अब एक और बंफर लेकर आई है। रिलायंस जियो 399 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करने पर 3,300 रुपये तक का अप्रत्याशित कैशबैक मुहैया कराएगी। उद्योग सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
हम आपको बता दें कि यह ऑफर 15 जनवरी 2018 से पहले रिचार्ज करने पर ही लागू होगा। यह कैशबैक 400 रुपये के माइजियो कैशबैक वाउचर के रूप में, वॉलेट से 300 रुपये के इंस्टैंट कैश वाउचर के रूप में तथा ई-कॉमर्स कंपनियों के 2,600 रुपये के डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलेगा।
गौरतलब है कि इसके अलावा शुक्रवार की रात को कंपनी ने हैप्पी न्यूू इयर 2018 ऑफर के तहत दो नए प्लान लांच किए थे, जिसमें ग्राहकों को अधिक डेटा का लाभ मिलता है। इससे पहले कंपनी ने 10 नवंबर को 2,599 रुपये का कैशबैक ऑफर देना शुरू किया था, जो पहले 25 नवंबर तक वैध था पर बाद में इसे बढ़ाकर 25 दिसंबर तक कर दिया गया था।