Home > Archived > अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ मजबूत
X

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे से ज्यादा मजबूत होकर 64 रूपये 27 पैसे प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। एक दिन पहले ही अमेरिकी डॉलर 64 रुपये 45 के स्तर पर था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी अमेरिकी डॉलर के मूल्य को गुरूवार को भारतीय मुद्रा रुपये के मुकाबले 64.27 रुपये आंका गया। इसी तरह यूरोपियन यूनियन की मुद्रा यूरो, यूके की मुद्रा पॉन्ड और जापान की मुद्रा येन के रुपये में मूल्य में भी अंतर देखा गया। यूरो का मूल्य 75.77 रुपये से बढ़कर 75.99 रुपये हो गया। पॉन्ड का मूल्य 85.94 रुपये से बढ़कर 86.35 रुपये हो गया। इसी प्रकार 100 जापानी येन का मूल्य 56.87 रुपये से बढ़कर 57.06 रुपये हो गया।
बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो ये अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का असर हुआ है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर 1.25 फीसदी से 1.50 फीसदी कर दिया। साल 2017 में ये तीसरा मौका है जब फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। फेडरल रिजर्व अब तक ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है।

Updated : 14 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top