Home > Archived > भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्री जल्दी ही कर सकते है त्रिपक्षीय बैठक

भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्री जल्दी ही कर सकते है त्रिपक्षीय बैठक

भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्री जल्दी ही कर सकते है त्रिपक्षीय बैठक
X

नई दिल्ली। भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्री जल्दी ही यहां त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने इस बाबत संकेत दिए। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस संबंध में पूछे गए सावल का जवाब देते हुए कहा कि मैं फिलहाल इसकी घोषणा नहीं कर सकता हूं पर संभव है कि जल्दी ही हम इस बाबत घोषणा करेंगे।

हम आपको बता दें कि तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की यह बैठक इस साल अप्रैल में ही होने वाली थी, लेकिन चीन के विदेश मंत्री वांग यी के समय की दिक्कतों के कारण भाग लेने की स्वीकृति नहीं करने से इसे टाल दिया गया। इसके बाद खबरों में कहा जा रहा था कि वांग ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने की अनुमति दिए जाने के विरोध में भारत आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। हालांकि चीन ने इन रिपोर्टों को खारिज किया था।

गौरतलब है कि एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना नौ नवंबर को कोलकाता एवं खुलना के बीच नए रेल मार्ग का उद्घाटन कर सकते हैं। कोलकाता से बांग्लादेश के लिए एक मार्ग पर ट्रेन सेवाएं पहले से हैं।

Updated : 5 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top