Home > Archived > सिंगापुर रक्षा मंत्री ने कहा - भारत निर्मित 'तेजस' शानदार युद्धक विमान

सिंगापुर रक्षा मंत्री ने कहा - भारत निर्मित 'तेजस' शानदार युद्धक विमान

सिंगापुर रक्षा मंत्री ने कहा - भारत निर्मित तेजस शानदार युद्धक विमान
X

नई दिल्ली। सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन. ई. हेन ने मंगलवार को भारत दौरे के दौरान 'मेक इन इण्डिया' के तहत स्वदेश निर्मित युद्धक विमान 'तेजस' को शानदार बताया है। एन. ई ने पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड हवाई अड्डे पर बतौर प्रथम विदेशी नागरिक तेजस में करीब आधे घंटे उड़ान भरी। सिंगापुर रक्षामंत्री ने उड़ान के बाद कहा, 'ये एक शानदार विमान है और काफी प्रभावशाली है।'

उन्होंने एयर वाइस मार्शल ए पी सिंह और पायलट की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वे किसी युद्धक विमान की बजाए कार की सवारी कर रहे हैं। तेजस लड़ाकू विमान खरीदने को इच्छुक के सवाल पर सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने कहा कि वे पायलट नहीं हैं, इस पर तकनीकी विशेषज्ञ ही निर्णय कर सकते हैं। रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, बहरीन एयर शो में तेजस विमान का प्रदर्शन किया गया था जहां पश्चिम एशिया के कुछ देशों ने भी बाकायदा इसमें रूचि दिखाई थी। सिंगापुर के रक्षा मंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए बेंगलुरु से दो तेजस विमानों ने कलाईकुंड के लिए उड़ान भरी थी।

Updated : 28 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top