Home > Archived > भारत में आया सबसे सस्ता ड्यूल फ्रंट कैमरे स्मार्टफोन लांच

भारत में आया सबसे सस्ता ड्यूल फ्रंट कैमरे स्मार्टफोन लांच

भारत में आया सबसे सस्ता ड्यूल फ्रंट कैमरे स्मार्टफोन लांच
X

स्वदेश वेब डेस्क। आईटेल मोबाइल निर्माता कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन एस21 लॉन्च कर दिया है। जिसमे दो फ्रंट कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी का दावा है कि डुअल कैमरे के साथ 6,000 रुपये में भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। खरीदारी के लिए यह स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और एलीगेंट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।


ये है स्पेसिफिकेशन

आईटेल एस21 में एक 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6-बिट 1.1 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी1 जीपीयू दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। इसकी स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर हैं। इसके अलावा बात करें रियर कैमरे की तो फोन में ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Updated : 2 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top