Home > Archived > जम्मू : अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज को किया गया घर में नजरबंद

जम्मू : अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज को किया गया घर में नजरबंद

जम्मू : अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज को किया गया घर में नजरबंद
X

जम्मू। जम्मू व कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि हुर्रियत (एम) के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक को देर रात घर में ही नजरबंद कर लिया गया।

यासीन मलिक को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसे श्रीनगर सेन्ट्रल जेल में भेज दिया गया। मीरवाइज को रात के करीब दस बजे घर में ही नजरबंद कर दिया गया। श्रीनगर के जकूरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में तेहरीक-ऊल- मुजाहिद्दीन (टीईएम) के एक आतंकवादी मुगीस अहमद मीर के मारे जाने के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है।

मीर पारीमपोरा क्षेत्र का रहने वाला था और उसे जकूरा में हुई फायरिंग में गोली लग गई थी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया था। मीर के मारे जाने के विरोध में प्रदर्शनों को रोकने के लिए पारीमपोरा और श्रीनगर के अन्य सात पुलिस स्टेशनों में पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

Updated : 18 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top